शनिवार, 2 मई 2020

आँखोंदेखी #लॉक डाउन स्पेशल





                          आँखोंदेखी 


                 #लॉक डाउन स्पेशल 

गुप्ता जी ने सुबह से पहली बार शायद बालकनी से सड़क पर झाँका था l हमेशा की तरह सिर्फ नकली जॉकी वाले कच्छे में थे l तोंद देश की जनसंख्या से प्रतियोगिता करती थी उनकी l
दाढ़ी के मुरझाए बाल और भारी आँखें अंतर का हाल कह रही थी l पिछली रात गुप्ताइन ने तुरई की सब्जी बनाने से मना कर दिया था l 
तनातनी हो गई थी l गुप्ता जी का ब्लड-प्रेशर तब से ही हाई था l बिना AC के सेठ जी को नींद भी नहीं आती थीl

12 बजे बिस्तर छोड़ा था l

सामने वाली दुकान का शटर गिराकर तीन लोग सड़क पर बैठे कोरोना पुराण सुना रहे थे l चौथी कुर्सी खाली थी l
गुप्ता जी ने लपक कर टी शर्ट गले में डाली और यूँ भागे जैसे महफिल के मुख्य अतिथि वो ही हों l
जीना उतरते उतरते टी शर्ट ने उनका समृद्धि-चिन्ह ढक लिया था l
वहाँ जाकर खड़े हुए कि लोग बैठने को कहेंगे l जब निमंत्रण ना मिला तो खुद ही बैठ गए l 

"बड़े दिनों बाद दिखे... लॉक डाउन का ढंग से पालन कर रहे हो, " तिवारी जी ने गुटखा हथेली पर परोसते हुए कहा l
"BP हाई हो रिया है कई रोज़ से," गुप्ता जी ने रजनीगंधा से भरे मुँह से बतलाया l
फिर क्या था,  बारी-बारी से ब्लड प्रेशर कम करने के नुस्खे आने लगे l
गुप्ता जी कुर्सी से खड़े होने को हुए तो मलिक साहब ने उठने ना दिया,  "अम्मा, बैठो भी यार l"
"धनिया लेने उतरा था, चटनी बनेगी l वो इंतजार में बैठी है " गुप्ता जी गरियाये l
"आ जाएगा धनिया वाला,  यहीं आएगा, " कोरोना एक्सपर्ट मलिक साहिब ने ऐसे बोला जैसे जिले के सब्जीवालों की एक -एक मूवमेंट की खबर रखते हों l
पाँच मिनट बाद गुप्ता जी को घर से हाज़िर होने का फरमान आ गया l
"पापा,  मम्मी बुला रही हैँ "
गुप्ता जी बिना धनिया लिए ही भाग लिए l अभी तो रात का बी.पी.  भी नार्मल ना हुआ था l तीन लोगों के ठहाकों से सड़क गूँज उठी l